एलजी के पत्र पर बोले आप सांसद संजय सिंह,ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए..
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। बीते दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर कहा था कि जेल में उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इस मामले पर तिहाड़ प्रशासन ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है। इस बीच अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र में अरविंद केजरीवाल के गिरते वजन को लेकर उन्होंने मुख्य सचिव से पत्र में चिंता व्यक्त की है। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में जानबूझकर प्रॉपर डाइट नहीं ले रहे हैं।मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र के सामने आने के बाद अब राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एलजी के पत्र को शेयर करते हुए लिखा, “ये क्या मज़ाक़ कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी ख़ुद की रात में शुगर कम करेगा? जो की बहुत ख़तरनाक है। एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए। ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए।” बता दें कि एलजी ने मुख्य सचिव को लिखे अपने पत्र में चिंता व्यक्त की थी।एलजी ने मुख्य सचिव को लिखे अपने पत्र में कहा है कि अरविंद केजरीवाल डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए डाईट को फॉलो नहीं कर रहे हैं और जानबूझकर वह लो कैलोरी वाली डाइट का सेवन कर रहे हैं। इसी काऱण से केजरीवाल का वजन कम हो रहा है। बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर कहा था कि केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। उससे पहले उनके पार्टी के नेताओं ने बयान देते हुए अरविंद केजरीवाल के वजन के कम होने का दावा किया था, जिसका तिहाड़ जेल प्रशासन ने खंडन किया था।