राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्त्ताओं को किया गया गिरफ्तार,संजय सिंह मामले में कर रहे थे प्रदर्शन
ED चार्जशीट के मुताबिक, अमित अरोड़ा और दिनेश अरोड़ा की संजय सिंह से साल 2020 में मुलाकात हुई थी. ये मुलाकात संजय सिंह के घर पर ही हुई. दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा संजय सिंह के घर पहुंचे थे. वहां दिनेश अरोड़ा ने अमित अरोड़ा को विवेक त्यागी से मिलवाया. विवेक त्यागी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का करीबी था. इस मीटिंग मे संजय सिंह के अलावा दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा, सर्वेश मिश्रा, अजीत त्यागी (संजय सिंह के पीए) और विवेक त्यागी भी शामिल थे. जिसमें अमित अरोड़ा के शराब के बिजनेस पर चर्चा हुई. मीटिंग में संजय सिंह ने शर्त रखी कि अगर अमित अरोड़ा उसके (संजय सिंह) के कुछ खास लोगों को अपने शराब के बिजनेस में घुसा ले तो मनीष सिसोदिया से मिलवा सकते है जिससे शराब के बिजनेस को बढ़ाने के लिए बात की जा सके।
आप मेरे कुछ लोगों को अपने बिजनेस में शामिल कीजिए उसके बाद में आपकी ये मीटिंग फिक्स करवा दूंगा. जिसके बाद मनीष सिसोदिया से अरोड़ा की मुलाकात हुई. एक डॉक्यूमेंट तैयार करने की बात कही गयी और दोनों पक्षों ने अपने अपने लाभ की बाते शेयर की.नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “संजय सिंह सरकार की गलत नीतियों को बहुत जागरूकता के साथ उठाते थे इसलिए उनकी गिरफ्तारी की गई है. मैं समझता हूं कि उनकी गिरफ्तारी गलत हुई है. पहले बीजेपी के इशारों पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी और अब संजय सिंह की।