AAP की मुश्किलें बढ़ी,इस प्रस्ताव पर घिरे राघव चड्ढा,गृहमंत्री अमित शाह ने बताया फर्जीवाड़ा
राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली सेवा बिल को लेकर जमकर बहस हुई और इसके बाद बिल पास भी हुआ. आम आदमी पार्टी इस बिल का कड़ा विरोध कर रही थी, इसके बावजूद बिल पास हो गया. लेकिन इस बहस के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर एक गंभीर आरोप लगा है, जिसमें कुछ सांसदों ने उनपर फर्जी हस्ताक्षर करवाने की बात कही है. यहां तक की चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसका जिक्र किया और राज्यसभा चेयरमैन से जांच की मांग की है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर दिल्ली सेवा बिल सोमवार रात राज्यसभा से पास हो गया. इसके पास होने के साथ ही संसद के दोनों सदनों से इस बिल को हरी झंडी मिल गई है. आज पूरे दिन दिल्ली सेवा बिल पर होने वाली चर्चाओं पर नजर रहने वाली है. मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव संसद में लाया जाएगा. प्रस्ताव को लेकर हंगामे के आसार होने की पूरी संभावना है. इसके अलावा, संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी भी लोकसभा में नजर आने व वाले हैं. अविश्वास प्रस्ताव को मंगलवार को संसद में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रस्ताव पर तीखी बहस होने वाली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सदन में मौजूद रहने वाले हैं. संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद अब सभी की नजर उन पर रहने वाली है.