नूंह में रुका बुलडोजर का एक्शन,हाईकोर्ट ने दिया फिलहाल तोड़फोड़ रोकने का आदेश
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों के खिलाफ राज्य सरकार का एक्शन जारी था. नूंह इलाके में पिछले दो दिनों से बुलडोजर के जरिए अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा था, जिसपर अब रोक लग गई है. सोमवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस एक्शन पर रोक लगा दी और स्वत: संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने तोड़फोड़ पर रोक लगाने को कहा है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीते दिनों की बात की जाए तो पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए आज को कहा कि सीएम ममता बनर्जी सांप्रदायिक हैं. उनके गुंडों ने रामनवमी जुलूस के दौरान दंगा किया. वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं.बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि उनके गुंडों ने जय श्रीराम के नारे लगाने वाले सनातनी पर हमला किया है।ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल और देश के लिए खराब है. ये रोहिंग्या को पूरे देश में फैला रहे हैं. बीजेपी नेता ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में जो दंगा हुआ उसमें रोहिंग्या पकड़े गए, वो बंगाल से गए. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी जो हरियाणा के नूंह में हो रहा है वहां भी यहीं से ही लोग गए होंगे. ममता बनर्जी ने बंगाल को एटी-नेशनल फोर्स का हब बना दिया है।