जूता बांटने के मामले में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर हुआ एक्शन,चुनाव आयोग अब बढ़ा सकती है मुश्किलें!

 जूता बांटने के मामले में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर हुआ एक्शन,चुनाव आयोग अब बढ़ा सकती है मुश्किलें!
Sharing Is Caring:

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जूते बांटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले भारतीय चुनाव आयोग ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) को पत्र लिखा था। इसमें आयोग ने पुलिस को नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा था।

1000464495

चुनाव आयोग ने यह कदम मंदिर मार्ग में बाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटने के मामले में उठाया है। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने कहा कि उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मिकी मंदिर के धार्मिक परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांटने के लिए प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी। पत्र में लिखा है कि शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं जिनमें प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे हैं। मंदिर मार्ग SHO को भी मामले में कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post