इंस्टाग्राम पर आते ही एक्टर थलापति विजय ने बना डाला रिकॉर्ड,चंद घंटों में 4 मिलियन के पार पहुंचे फॉलोअर्स

 इंस्टाग्राम पर आते ही एक्टर थलापति विजय ने बना डाला रिकॉर्ड,चंद घंटों में 4 मिलियन के पार पहुंचे फॉलोअर्स
Sharing Is Caring:

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय ने रविवार को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। फोटो शेयरिंग ऐप से दूर रहने वाले विजय ने जैसे ही इंस्टा पर एंट्री मारी उनके फैंस के बीच ये न्यूज वायरल हो गई। देखते ही देखते कुछ ही घंटों में एक्टर के फैंस मिलियंस में पहुंच गए। अप्रैल को विजय के पोस्ट शेयर करते ही चंद घंटों में पोस्ट पर चार मिलियन से ज्यादा लाइक्स और साढ़े चार लाख से ज्यादा कमेंट्स आ गए। thalapathy vijay 1 1 041322101106इस पोस्ट को शेयर करने के एक घंटे के अंदर ही विजय को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया। पोस्ट में विजय सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं। व्हाइट शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने एक्टर हैंडसम लग रहे हैं।e30bc18f7f68cd67ae78f71ec3a90d3d originalविजय के फॉलोअर्स की लिस्ट में रश्मिका मंदाना और कीर्ति सुरेश जैसी पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है। विजय के इंस्टाग्राम पर आते ही ये दोनों पहले सेलिब्रिटी बने जिन्होंने एक्टर को फॉलो किया। इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के एक दिन बाद यानी 3 अप्रैल तक विजय के फॉलोअर्स बढ़कर 4.4 मिलियन हो चुके हैं।IMG 20220718 WA0007 वहीं, विजय ने अभी तक किसी को भी फॉलो करना शुरू नहीं किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post