हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप का आया सफाई,कहा-सेबी चीफ के साथ कोई कारोबारी संबंध संबंध नहीं
![हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप का आया सफाई,कहा-सेबी चीफ के साथ कोई कारोबारी संबंध संबंध नहीं](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240811-WA0031.jpg)
अमेरिकी शोध और निवेश कंपंनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति पर अडानी से जुड़े विदेशी कोष में हिस्सेदारी होने का आरोप लगाया है. हालांकि सेबी प्रमुख ने आरोप को पूरी तरह आधारहीन बताया है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में अडानी ग्रुप का भी बयान आ गया है. अडानी ग्रुप ने साफ किया है कि उनके ग्रुप का सेबी चीफ के साथ कोई कारोबारी संबंध नहीं है. हिंडनबर्ग की ओर से बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।हिंडनबर्ग ने शनिवार देर रात जारी अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि सेबी चेयरपर्सन बुच और उनके पति धबल बुच के पास उस विदेशी कोष में हिस्सेदारी है, जिसका उपयोग अडानी ग्रुप में कथित धन की हेराफेरी को लेकर इस्तेमाल किया गया. इस बीच, कांग्रेस ने केंद्र से अडानी ग्रुप नियामक जांच में हितों के सभी टकराव को खत्म करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
![हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप का आया सफाई,कहा-सेबी चीफ के साथ कोई कारोबारी संबंध संबंध नहीं 1 1000368528 3](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/08/1000368528-3.jpg)
विपक्षी दल ने देश के शीर्ष अधिकारियों की कथित मिलीभगत का पता लगाने और घोटाले की पूरी जांच के लिए एक जेपीसी गठित करने की भी मांग की है।अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का जवाब देते हुए कहा कि रिपोर्ट में जिन लोगों या केस का जिक्र किया गया है, उससे अडानी ग्रुप का कोई कमर्शियल कनेक्शन नहीं है. ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज करते कहा कि अउसकी कंपनियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को वह खारिज करता है और फिर से अपनी बात को दोहराता है कि उसकी विदेशी होल्डिंग का स्ट्रक्चर पूरी तरह से पारदर्शी है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी समूह को लेकर कहा गया है कि उसने कंपनियों का जाल बुनकर फंड को इधर से उधर किया।