अडानी ने गुजरात समिट में रोजगार को लेकर की बड़ी घोषणा,5 साल में 2 लाख करोड़ का करेंगे निवेश,हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

 अडानी ने गुजरात समिट में रोजगार को लेकर की बड़ी घोषणा,5 साल में 2 लाख करोड़ का करेंगे निवेश,हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
Sharing Is Caring:

अडानी ग्रुप ने गुजरात में बड़े निवेश की घोषणा की है। ग्रुप साल 2025 तक गुजरात में 55,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। वहीं, अगले 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगा। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बुधवार को गांधीनगर में हो रही वाइब्रेंट गुजरात समिट में यह घोषणा की। वाइब्रेंट गुजरात समिट में पीएम नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों सहित दुनियाभर के बड़े कारोबारी शामिल हुए हैं। इतना बड़ा निवेश निश्चित रूप से गुजरात में नए रोजगार पैदा करेगा। अडानी ग्रुप के इस भारी भरकम निवेश से गुजरात में 1 लाख से अधिक जॉब्स पैदा होने का अनुमान है।गौतम अडानी ने इस समिट में बोलते हुए कहा, ‘मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप केवल भारत के फ्यूचर के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं, बल्कि इसे आकार भी दे रहे हैं। आपकी लीडरशिप में भारत 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आपने भारत को सफलतापूर्वक एक बड़ी शक्ति के रूप में दुनिया के नक्शे पर रखा है और इसे आत्मनिर्भर बना रहे हैं।’उन्होंने कहा, ‘पिछले दशक के आंकड़े शानदार रहे हैं। साल 2014 के बाद से भारत की जीडीपी 185 फीसदी बढ़ी है।

IMG 20240110 WA0008 1

वहीं, प्रति व्यक्ति आय में 165 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह उपलब्धि अद्वितीय है, खासकर उस दशक में, जिसमें महामारी और भू-राजनीतिक संघर्षों जैसी चुनौतियां देखने को मिलीं।’गौतम अडानी ने कच्छ के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े एनर्जी पार्क के निर्माण की भी घोषणा की है। यह एनर्जी पार्क 725 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा और इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है।गौतम अडानी ने कहा, ‘हम आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार कर रहे हैं। हम सबसे बड़ा एकीकृत रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। इसमें सोलर पैनल्स, विंड टर्बाइन्स, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर्स, ग्रीन अमोनिया, पीवीसी और सीमेंट तथा कॉपर उत्पादन में विस्तार शामिल है।’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post