हिंडनबर्ग को अडानी का करारा जवाब,हमारी छवि खराब करने की कोशिश: अडानी
हिंडनवर्ग मामले में मंगलवार अडानी ग्रुप की एजीएम में बोलते हुए समूह के मुखिया गौतम अडानी ने कहा कि यह ग्रुप की छवि खराब करने की कोशिश थी। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट अपने फायदे को ध्यान में रखकर और गलत सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया था। गौतम अडानी ने कहा कि जबकि कमेटी को किसी भी प्रकार का नियामक विफलता नहीं मिला। बता दें, गौमत अडानी एनुअल जनरल मीटिंग को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। वही आपको बता दें कि एजीएम को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि रिपोर्ट का मकसद कंपनियों के शेयरों की कीमतों को नीचे लाकर मुनाफा कमाना था। उन्होंने कहा, हमने निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने फुली सब्सक्राइब्ड एफपीओ को वापस ले लिया था। दरअसल आपको बताते चलें कि गौतम अडानी ने कहा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड खुद बोलता है। उन्होंने बुरे वक्त में सपोर्ट करने वाले सभी स्टेकहोल्डर्स का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस संकट के दौर में भी हमनें अरबों इंटरनेशनल निवेश लाया। वहीं, किसी रेटिंग एजेंसी ने भी हमारी रेटिंग में कटौती नहीं किया है।