देश के कई राज्यों के 9 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पर रोक,जानें क्या है वजह
कई राज्यों में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, तो वहीं कई राज्यों में समाप्त हो गई है. देश के विभिन्न राज्यों के 159 मेडिकल काॅलेजों में से 9 में एमबीबीएस एडमिशन पर अभी भी रोक है. इन काॅलेजों में एमबीबीएस की करीब 1500 सीटें हैं. इनमें यूपी और बिहार के काॅलेज भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है.ये मेडिकल काॅलेज विभिन्न राज्यों में हैं और इनमें प्राइवेट या ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे काॅलेज शामिल हैं. इनमें 2 तमिलनाडु, 2 कर्नाटक, एक पंजाब, एक महाराष्ट्र, 1 पंजाब, 1 उत्तर प्रदेश, 1 राजस्थान और 1 बिहार में हैं. हालांकि एनएमसी देश में संचालित किए जा रहे मेडिकल कॉलेजों की जांच समय-समय पर करता रहता है लेकिन यह मुद्दा इस साल की शुरुआत में तब सामने आया, जब कमियां पाए जाने पर एनएमसी ने 150 कॉलेजों की या तो मान्यता रद्द कर दी या उन्हें नोटिस भेज दिया. मान्यता रद्द किए गए कॉलेजों में जांच के दौरान कई कमियां पाई गई थी. जैसे की पर्याप्त मरीज और स्टाफ न होने, नए कैमरे और बायोमेट्रिक उपस्थिति-आधारित प्रणाली को लागू न करना आदि.