DSEU में मार्क्स के आधार पर होगी एडमिशन,डिप्लोमा और यूजी के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन

दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में डिप्लोमा, यूजी प्रोग्राम, यूजी डिप्लोमा प्रोग्राम व सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिले के लिए मई के दूसरे सप्ताह तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इन प्रोग्राम में डीएसईयू की वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीकरण जून के मध्य तक कराया जा सकेगा।दाखिला शेड्यूल व नए कोर्सेज शुरू होने के संबंध में अगले सप्ताह तक फैसला हो जाएगा। दाखिला प्रोग्राम इस तरह से तैयार होगा कि कक्षाएं शुरु होने में देरी न हो। प्रशासन एक जुलाई से कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में है।

पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्राथमिकताओं को लॉक करने के लिए विंडो को खोला जाएगा और पहली सीट आवंटन सूची जून में जारी की जा सकती है।डीएसईयू में डिप्लोमा कोर्सेज में दसवीं के अंकों के आधार पर और यूजी डिप्लोमा व यूजी व सर्टिफिकेट प्रोग्राम में बारहवीं के अंकों के आधार पर दाखिला होता है। डीएसईयू के कुलपति प्रो अशोक कुमार नगावत ने बताया कि हम सात मई से दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल इस तरह से तैयार किया जाएगा कि कक्षाएं शुरू होने में देरी ना हो। हमारी योजना है कि हम कक्षाएं एक जुलाई से शुरू कर दें।मालूम हो कि इस बार डीएसईयू नए कोर्सेज को शुरु करने की तैयारी कर रहा है। डीएसईयू के जिन कैंपस में दाखिले कम होते हैं वहां बाजार की जरूरत के हिसाब से 15 नए कोर्सेज शुरु किए जाने की तैयारी है। विवि की अकादमिक काउंसिल व बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक अगले सप्ताह होने की संभावना है। इसमें दाखिला व नए कोर्सेज शुरू करने के प्रस्ताव को पास कराने के लिए रखा जाएगा। वहां से पास होते ही प्रशासन दाखिला प्रक्रिया को शुरू कर देगा। दाखिले से संबंध में सभी सूचनाएं वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। वहीं दाखिले से जुड़ी जानकारी देने के लिए ओपन हाउस सेशन भी होंगे। इसके लिए कैंपस आधारित शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।