प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद आज से G20 का स्थाई सदस्य बना अफ्रीकन यूनियन,भारत को दिया धन्यवाद
जी20 शिखर वार्ता के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली पूरी तरह तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर यूके पीएम ऋषि सुनक तक बैठक में भाग लेने के लिए भारत आ चुके हैं। पीएम मोदी ने भी बीते दिन जो बाइडेन समेत कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। 9-10 सितंबर को होने वाली शिखर वार्ता में दुनियाभर के नेताओं द्वारा कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
सम्मेलन में पीएम मोदी ने अध्यक्षता करते हुए कहा की मैं आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं।कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी ने G20 का स्थायी सदस्य बनने पर अपना स्थान ग्रहण किया।
Comments