लंबे समय के बाद आज शेयर बाजार में दिखी तेजी,543 अंक उछला सेंसेक्स

 लंबे समय के बाद आज शेयर बाजार में दिखी तेजी,543 अंक उछला सेंसेक्स
Sharing Is Caring:

लगातार गिरावट का सामना कर रहे शेयर बाजार ने मंगलवार को मंगल शुरुआत की है। स्टॉक मार्केट ने मजबूत ओपनिंग की है। सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 543.14 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 77,888.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 172.1 अंक की तेजी के साथ 23625.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार की शुरुआत में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

1000428829

कारोबार के दौरान ऑटो, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी, टेलीकॉम, मीडिया 1-2 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर ट्रेंट, बीपीसीएल, इंफोसिस, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स प्रमुख लाभ में रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट दर्ज की गई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post