दिल्ली के बाद अब बिहार के भी कई जिलों में खराब हुआ प्रदूषण का स्तर,सड़को पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल

 दिल्ली के बाद अब बिहार के भी कई जिलों में खराब हुआ प्रदूषण का स्तर,सड़को पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल
Sharing Is Caring:

बिहार के कई शहरों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज होने के बाद,राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिला प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदूषण रोकने के लिए कानूनों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के दैनिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुलेटिन के अनुसार देश के 243 शहरों में बिहार में 382 एक्यूआई के साथ बेगुसराय शीर्ष पर रहा, इसके बाद सारण में एक्यूआई 376 और पटना में 375 रहा।

IMG 20231113 WA0002

बिहार के अन्य जिले जहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा, उनमें हाजीपुर (356), पूर्णिया (350), कटिहार (350), मोतिहारी (341) भागलपुर (340), राजगीर (329) और आरा (323) शामिल हैं। एक्यूआई 300 से अधिक होने पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ मानी जाती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post