एकनाथ शिंदे के बाद अब जिद्द पर अड़े अजीत पवार,सरकार में कर दी बड़ी मांग

 एकनाथ शिंदे के बाद अब जिद्द पर अड़े अजीत पवार,सरकार में कर दी बड़ी मांग
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र से बड़ी खबर है। गृह मंत्रालय भाजपा के पास यानी देवेंद्र फडणवीस के पास रहेगा, इसपर शिंदे मान गए हैं और उनकी पार्टी शिवसेना को अब शहरी विकास मंत्रालय दे दिया जाएगा। इसके बाद अब अजित पवार जिद पर अड़ गए हैं कि उन्हें भी शिंदे की शिवसेना की ही तरह विभाग चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को आजाद मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इससे पहले चार दिसंबर को मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसमें औपचारिक तौर पर नेता का चुनाव होगा। बड़ा अपडेट ये आ रहा है कि मुख्यमंत्री के वर्षा निवासस्थान पर आज तीन बजे महायुति के नेताओं की बैठक हो सकती है और बैठक में एकनाथ शिंन्दे और देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे।

1000435957

महायुति के नेताओं की आज चंद्रशेखर बावनकुले के बंगलो पर बैठक चल रही है, बैठक में बावानकुले, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर, शिवसेना से गुलाबराव पाटिल, एनसीपी से अनिल पाटिल मौजूद हैं। बैठक में सीएम और कैबिनेट मिनिस्टर्स के शपथ विधि की तैयारियो को लेकर चर्चा हो रही है। सभी नेता थोड़ी देर बाद आजाद मैदान भी जाकर शपथ ग्रहण तैयारियों का जायज़ा लेंगे।जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं, उनके बीमार होने की भी खबरे हैं। कहा जा रहा है कि सीएम और डिप्टी सीएम का नाम तय हो गया है। देवेंद्र फडणवीस जहां सीएम होंगे वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम होंगे। ये तो अब कल यानी चार दिसंबर को ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले कयासबाजी जारी है। बता दें कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने पहले ही घोषणा कर दी है कि मैं डिप्टी सीएम के रेस में भी नहीं हूं। उन्होंने कहा है कि मैं पार्टी और महाराष्ट्र की जनता की सेवा करता रहूंगा।हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि राज्य के सियासी घटनाक्रम में अभी कई उलटफेर होने की संभावना है। क्योंकि इससे पहले भी भाजपा सीएम के नाम को लेकर लिए गए फैसले से चौंकाती रही है तो कुछ लोग कह रहे हैं कि भाजपा महाराष्ट्र में भी सरप्राइज दे सकती है। ऐसे में बीजेपी की विधायक दल की बैठक काे बेहद अहम माना जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post