तीन राज्यों में बहुमत पाने के बाद बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति-पीएम मोदी का अपमान करना कांग्रेस को पड़ा है महंगा

 तीन राज्यों में बहुमत पाने के बाद बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति-पीएम मोदी का अपमान करना कांग्रेस को पड़ा है महंगा
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ होने लगे हैं। रुझानों में भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत मिल चुका है तो वहीं, कांग्रेस को ओक मात्र राज्य तेलंगाना में बहुमत के आसार दिख रहे हैं। ऐसे में चारों ओर भारतीय जनता पार्टी की जीत के चर्चे हो रहे हैं। ऐसे में भाजपा के इस शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी का भी रिएक्शन सामने आ गया है। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने भी विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन का क्रेडिट पीएम मोदी को दिया है।

IMG 20231203 WA0022 2

स्मृति ईरानी ने कहा है कि ‘एक अकेला सब पर भारी’ है। बता दें कि पीएम मोदी ने संसद में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ये बात कही थी। स्मृति ईरानी ने अपनी X प्रोफाइल पर आगे लिखा है कि “देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी।”भाजपा के पक्ष में आ रहे चुनावों के परिणाम पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना करना कांग्रेस को महंगा पड़ा है। स्मृति ईरानी दावा किया कि देश में मोदी मैजिक बरकरार है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post