सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद सीताराम येचुरी बोले,2024 में BJP को हराना है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सीताराम येचुरी ने कहा कि वामपंथी पार्टियों का रुझान है कि सभी जनवादी ताकतों को इकट्ठा होकर बीजेपी को 2024 में हराना है. ये प्रोसेस अब मोमेंटम में बदल रहा है, अन्य पार्टियों से भी बातचीत जारी है. बाकी पार्टियों से बातचीत के आधार पर सभी पार्टियों की एक साथ बैठक होगी.दरअसल बता दें कि इधर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसके लिए मांझी बुधवार को ही मांझी दिल्ली रवाना हो गए।वही बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ गई है।वही बीजेपी छोटे पार्टीयों को अपने मे विलय करने में लगी हुई है।वही बता दें कि हम के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि अमित शाह से जीतन राम मांझी की मुलाकात दिन के 11 बजे होगी। वे गृहमंत्री से मिलकर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह, पर्वत पुरुष दशरथ मांझी और भूतपूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग रखेंगे। इस दौरान अमित शाह और जीतन राम मांझी के बीच चुनावी समीकरण और रणनीति पर भी बात हो सकती है।दरअसल बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, बिहार में सियासी गर्माहट बढ़ गई है। बिहार के नेताओं का दिल्ली दौरा शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है।उनके इस दौरे को लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा करना अहम भी माना जा रहा है। वे नेताओं से मिलकर भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होने की अपील की है।इसके साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी दिल्ली में हैं। सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी से मुलाकात कर उनकी बेटी को आशीर्वाद दिया है।