नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद बोले तेजस्वी,साथ में मिलाकर लड़ेंगे चुनाव,नहीं है कोई मतभेद
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात हो सकती है. हालांकि मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि वे लोग सरकार में हैं और कामकाज को लेकर मुलाकातें होती रहती हैं।सीट शेयरिंग के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी कितनी सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ रही है? क्या एनडीए में सीट शेयरिंग हो गया? तेजस्वी ने कहा कि यह हम लोगों का मसला है, जहां जेडीयू लड़ेगी वहां आरजेडी भी लड़ रही है. हम जेडीयू के साथ हैं जेडीयू हमारे साथ है. मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं।
Comments