सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले सीएम गहलोत-सरकार बदलने से होता है राज्य को नुकसान

 सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले सीएम गहलोत-सरकार बदलने से होता है राज्य को नुकसान
Sharing Is Caring:

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है. अब कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अभी तो प्रक्रिया शुरु हुई है और मेरा मानना है कि 18 अक्टूबर के आसपास जब सीईसी की मीटिंग शुरू होगी तभी सूची पर अंतिम फैसला होगा .अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के संदर्भ में कहा कि मैं यहा शिष्टाचार मुलाकात के लिए आया था. लंबे समय तक वह अध्यक्ष रही हैं. जो कुछ आज हम लोग यहां पहुंचे हैं, उनके विश्वास की बदौलत पहुंचे हैं।

IMG 20231007 WA0040 2

जब कभी दिल्ली आते हैं और मौका मिलता है तो शिष्टाचार मुलाकात जरूर करते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते है की सोनिया गांधी प्रचार करने आये है. हमलोगों ने बहुत काम किया है. हमारी योजना बहुत अच्छी है. हमारा एक कदम महंगाई को रोकने वाला है. सरकार बदलती है तो सारी योजना बंद हो जाती है. सरकार बदलने से नुकसान होता है. दिल्ली से राजस्थान रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे सीएम गहलोत मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का हर कदम इस बात का ध्यान रखते हुए उठाया जा रहा है कि महंगाई के जमाने में कैसे बचत हो सके, महंगाई के बीच कैसे बच्चों का सही से ध्यान रखा जा सके. इस प्रकार से हमने बचत करने का प्रयास किया है और जनता के फीडबैक के अनुसार हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post