ईद की नमाज अदा करने के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला,मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं हर जगह के मुसलमान
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदर फारूक अब्दुल्ला ने ईद के मौके पर दरगाह हजरतबल श्रीनगर में ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद उन्होंने फिलिस्तीन पर बात करते हुए कहा कि हर जगह के मुसलमान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, चाहे वो हमारा देश हो या फिलिस्तीन. उन्होंने आगे कहा कि अफसोस तो मुझे इस बात का आता है कि जब फिलिस्तीन में लोग मारे जा रहे हैं तो इस्लामिक सरकारें खामोश हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह करें कि उन में अक्ल आए और वो जागे. हम लोग फिलिस्तीन के लोगों के साथ है और अल्लाह से यह ही दुआ करेंगे कि उनको इस मुसीबत से निकालें और वो बेहतर दिन देख सकें।
Comments