निफ्टी-सेंसेक्स हरे में खुलने के बाद लाल निशान में पहुंचे,शेयर बाजार की आज हुई धीमी शुरुआत

 निफ्टी-सेंसेक्स हरे में खुलने के बाद लाल निशान में पहुंचे,शेयर बाजार की आज हुई धीमी शुरुआत
Sharing Is Caring:

सोमवार को शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। हरे निशान में खुलने के बाद निफ्टी-सेंसेक्स लाल निशान में पहुंच गए हैं। निफ्टी 24.65 अंक टूटकर 24,299.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स 142.64 अंक टूटकर 79,848.67 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी स्टॉक्स में अच्छी तेजी है। टाटा मोटर्स के शेयर एक बार फिर 1000 रुपये के पार निकल गया है। आज भी रेलवे स्टॉक्स में शानदार तेजी है। Rail Vikas Nigam के शेयर में आज भी करीब 10 फीसदी की बड़ी तेजी है। शेयर 536.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाइटन, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर को फायदा हुआ। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post