G20 सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद आज P20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
जी-20 शिखर सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद अब भारत इसी क्रम में एक और उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। राजधानी दिल्ली में पी-20 सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में यशोभूमि में जी-20 देशों के संसदीय पीठासीन अधिकारियों की बैठक- पी 20 को संबोधित करेंगे। भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम के अनुरूप 9वीं पी-20 शिखर सम्मेलन की थीम है- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद। दो दिनों के इस वैश्विक आयोजन में सदस्य देशों की संसदों के 25 अध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष और 50 सदस्य भाग लेंगे।
अफ्रीकी संसद के प्रतिनिधि भी पहली बार भारत में पी-20 आयोजन में भाग लेंगे। बता दें कि पी-20 सम्मेलन से पहले कल गुरूवार को यशोभूमि में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर संसदीय फोरम की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव मानव जाति के साझा भविष्य से जुड़ा है।