सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद जनरल द्विवेदी ने किया अधिकारिक दौरा,LOC का दौरा करने के बाद पहुंचे नगरोटा

 सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद जनरल द्विवेदी ने किया अधिकारिक दौरा,LOC का दौरा करने के बाद पहुंचे नगरोटा
Sharing Is Caring:

30 जून को भारत के नए आर्मी चीफ का पद ग्रहण करने के बाद से जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज यानी 3 जुलाई को अपने पहले आधिकारिक यात्रा पर जम्मू रीजन का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने LoC पर सेना की तैयारियों का पूरा जायजा लिया.आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी अपने पहले दौरे पर जम्मू पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने अभी LOC का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया. LOC का दौरा करने के बाद वह नगरोटा पहुंचे, जहां उन्होंने आर्मी कमांडरों से मुलाकात की और जम्मू रीजन में आतंक के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन का जायजा लिया. यह पदग्रहण करने के बाद उनकी पहली यात्रा है.जनरल द्विवेदी चल रही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की भी समीक्षा की. नए सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद यह उनका जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा है. जम्मू के बाद आर्मी चीफ 30ने पुंछ में ब्रिगेड मुख्यालय पहुंचे और सैन्य अधकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक के दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अहम फैसला भी किया. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने LoC के अग्रीम क्षेत्रों का हवाई दौरा किया और पूरा जायजा लिया. उपेंद्र द्विवेदी इससे पहले नार्दन कमान के प्रमुख रह चुके हैं.जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 30 जून को यह पदभार संभाला था. उनसे पहले इस पद पर जनरल मनोज पांडे आर्मी चीफ थे, जो चार दशक से ज्यादा की विशिष्ट सेवा के बाद रिटायर हुए थे. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आर्मी चीफ बनने से पहले फरवरी 2024 से जून 2024 तक सेना के उप प्रमुख के रूप में काम किया. द्विवेदी इस पद को संभालेंगे इस बात की घोषणा 11 जून को की गई थी. रणनीतिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री उन्होंने हासिल की हैं. जनरल उपेंद्र द्विवेदी को कई पुरस्कार से नवाजा गया. उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और तीन जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से नवाजा गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post