तेजस्वी के बाद आज ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए लालू यादव,लैंड फॉर जॉब से जुड़ा हुआ है मामला

 तेजस्वी के बाद आज ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए लालू यादव,लैंड फॉर जॉब से जुड़ा हुआ है मामला
Sharing Is Caring:

लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया है, लेकिन वह पेश नहीं होंगे। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए लालू प्रसाद यादव ने 27 तारीख को दिल्ली में होने वाली पेशी में जाने से इनकार कर दिया है। लालू को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में हाजिर होना था। 21 दिसंबर को भी ईडी की तरफ से तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन भेजा गया था, मगर इस समन के बाद तेजस्वी यादव भी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर नहीं पहुंचे थे।

IMG 20231227 WA0019

लालू प्रसाद यादव हो या तेजस्वी यादव दोनों ही प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर एक दिन पहले ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जाते हैं। 21 दिसंबर को तेजस्वी और 27 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव दोनों ने ही ईडी के इस समन को अंगूठा दिखा दिया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव जो अब तक पटना से दिल्ली के लिए रवाना नहीं हुए हैं। वह भी कोर्ट के सामने पेश नहीं होंगे। आरजेडी सुप्रीमो की जगह उनका पक्ष अब उनके वकील ही रखेंगे।जमीन के बदले नौकरी का मामला 2004 से 2009 के बीच का है। इस दौरान लालू प्रसाद यादव और रेल मंत्री हुआ करते थे। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का आरोप है कि रेलमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के नियमों को ताक पर रखकर लोगों को नौकरियां बांटी थी। लालू प्रसाद यादव पर यह भी आरोप है कि उन्होंने नौकरियां देने के एवज में बेश कीमती जमीनें ली थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post