आदिपुरुष के डायलॉग के बाद अब ड्रेस पर भी विवाद,हिंदू सेना बोले-FIR कराएंगे

 आदिपुरुष के डायलॉग के बाद अब ड्रेस पर भी विवाद,हिंदू सेना बोले-FIR कराएंगे
Sharing Is Caring:

रिलीज के बाद से आदिपुरुष लगातार विवाद और विरोध से जूझ रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों का रुख बेरुखा ही है. खासतौर पर फिल्म के संवादों को लेकर जनता बिल्कुल भी रियायत देने के मूड में नही हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार है और एक भी कोना ऐसा नहीं है जहां से फिल्म के लिए समर्थन की एक आवाज आ सके. कुल मिलाकर आलम ये है कि निर्देशक ओम राउत और मनोज मुंतशिर का रामायण से प्रेरित ये सिनेमाई प्रयोग सिरे से नकार दिया गया है. मामला यहां से एक हाथ और आगे बढ़ गया है और फिल्म का विरोध सियासी हलके तक पहुंच गया है. 31 05 2023 adipurush telugu film theatrical rights 23428436यहां भी क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष दोनों ही फिल्म को लेकर पॉजिटिव मूड में नहीं देख रहे हैं. कांग्रेस और आप ने फिल्म के बहाने जहां सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की है तो वहीं, खुद बीजेपी के कई नेता फिल्म के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं. अरबों रुपये के बजट से बनी फिल्म आदिपुरुष बड़े परदे पर रिलीज तो हो गई है, लेकिन साथ में विवादों का पिटारा भी लेकर आई है. आरोप है कि फिल्म में मर्यादापुरुषोत्तम राम के साथ और रामायण की मूल भावना के साथ मजाक किया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग के साथ याचिका दाखिल कर दी गई है. सवाल है कि क्यों बार-बार हिंदू धर्म से जुड़ी फिल्मों में ही आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगता है. सवाल ये भी है कि क्या फिल्म पर विवाद खड़ाकर अभिव्यक्ति की आजादी पर ताला जड़ने की कोशिश हो रही है. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post