चुनाव के बाद बैठक में तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा?भाजपा के बयान से जेडीयू में मची खलबली

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को सहयोगी दल बीजेपी ने जोर का झटका दिया है. कह दिया है कि नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनाव तो लड़ा जाएगा लेकिन बिहार में चुनाव के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. बीजेपी की ओर से दिया गया यह बयान सीधे तौर पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को झटका देने वाला है।आज बीजेपी नेता प्रेम कुमार से पूछा गया कि आपकी पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला संसदीय बोर्ड तय करेगा इस पर उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया है कि तो मैं मानता हूं कि सही है.

हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने तय कर दिया है. आगे चुनाव के बाद रिजल्ट जब आएगा तो निश्चित तौर पर विधायकों की सहमति से आने वाले समय में पार्टी तय करेगी. एनडीए के लोग तय करेंगे।मीडिया से प्रेम कुमार ने कहा कि अभी तो तय है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आगे की जो प्रक्रिया होगी तो चुनाव हो जाने दीजिए. जो पार्टी के आलाकमान का आदेश होगा वो पालन करेंगे. चुनाव के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. यही प्रक्रिया रही है।