बैठक के बाद आज सीएम नीतीश को संयोजक बनाने के लिए किया जा सकता है ऐलान,कांग्रेस ने तमाम नेताओं से ले ली है सहमति

 बैठक के बाद आज सीएम नीतीश को संयोजक बनाने के लिए किया जा सकता है ऐलान,कांग्रेस ने तमाम नेताओं से ले ली है सहमति
Sharing Is Caring:

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की राजनीति में दो दिनों से एक चर्चा तेज है. चर्चा इस बात की है कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के संयोजक बन सकते हैं. खबर तो यहां तक है कि आज एक ऑनलाइन मीटिंग हो सकती है जिसमें नीतीश के नाम का ऐलान हो सकता है. वैसे इस खबर पर आधिकारिक बयान किसी तरफ से आया नहीं है लेकिन चर्चा तेज है।सवाल ये कि क्या ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर नीतीश ने जो दांव चला था, उस दबाव में तो नहीं आ गई है कांग्रेस. जेडीयू अध्यक्ष पद से ललन सिंह को हटाकर नीतीश कुमार 29 दिसंबर को पार्टी के अध्यक्ष बन गए।

IMG 20240103 WA0010

राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी कि क्या नीतीश फिर से पलटी मारने वाले हैं।नीतीश कुमार ने ही पिछले साल मई महीने में विपक्षी एकता की मुहिम शुरू की थी. 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक की मेजबानी भी नीतीश ने ही की और उसी दिन से ये बात चर्चा में थी कि नीतीश गठबंधन के संयोजक बन सकते हैं लेकिन चार मीटिंग के बाद भी नीतीश का नाम आगे नहीं किया गया।दिल्ली में 19 दिसंबर की बैठक में ममता बनर्जी ने पीएम दावेदार के तौर पर खरगे का नाम आगे कर दिया. कहा जा रहा है कि इसी के बाद से नीतीश ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और इसकी गाज पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह पर गिरी. अब विपक्षी गठबंधन के नेता संयोजक पद का ऑफर कर नीतीश को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post