रूस के राष्ट्रपति के बाद अब चीन के राष्ट्रपति ने G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से किया किनारा,बाकी देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

 रूस के राष्ट्रपति के बाद अब चीन के राष्ट्रपति ने G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से किया किनारा,बाकी देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

जी20 शिखर सम्मेलन से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही किनारा कर चुके हैं. अब पता चला कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री के भारत आने की उम्मीद है. अभी चीन की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन इस बात की चर्चा है कि शी जिनपिंग खुद भारत नहीं आना चाहते. वह कोशिश में हैं कि प्रीमियर ली क़ियांग को अपनी जगह समिट में भेजें.जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में तैयारी जोरों पर है. कई देशों के नेता ने स्पष्ट कर दिया है कि वे भारत आ रहे हैं. 8-10 सितंबर के लिए शेड्यूल समिट से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह जी20 के लिए भारत नहीं आ सकते. अब खबर है कि शी जिनपिंग भी सम्मेलन शामिल नहीं हो सकते हैं. चीन के राष्ट्रपति आखिरी बार 2019 में भारत आए थे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका मल्लपुरम में स्वागत किया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक रूप से हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में बातचीत हुई थी. दोनों नेताओं ने सीमा के मसले पर चर्चा की थी।

IMG 20230831 WA0034

पीएम मोदी ने जिनपिंग को साफ किया था कि सीमा शांति कायम की जाए. शी जिनपिंग पीएम मोदी के साथ बात करते नजर आए थे. दोनों नेताओं के बीच आधिकारिक रूप से बातचीत होने की उम्मीद थी. चीन ने इसके लिए अप्रोच भी किया था लेकिन भारत ने हामी नहीं भरी. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि शी जिनपिंग भारत आने से क्यों कतरा रहे हैं.दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानममंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत दौरे पर आ रहे हैं. जी20 समिट में 30 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लेने के लिए हामी भरी है. इनमें 20 सदस्य देश शामिल होंगे. इनके अलावा मिस्र समेत कई अन्य देशों को शिखर सम्मेलन में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post