काम्या मिश्रा के इस्तीफे के बाद अब IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा,कहा-बिहार में हीं रहूंगा..

 काम्या मिश्रा के इस्तीफे के बाद अब IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा,कहा-बिहार में हीं रहूंगा..
Sharing Is Caring:

हाल ही में पूर्णिया के आईजी बने आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है।शिवदीप लांडे ने कहा कि इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. जय हिन्द।सितंबर में ही बिहार में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया था और कुल 14 आईपीएस अधिरकारियों का तबादला किया गया. इनमें शिवदीप लांडे भी शामिल थे. उन्हें पूर्णिया रेंजे का आईजी बनाया गया है. इसके पहले वो तिरहुत रेंज के आईजी थे।सीनियर आईपीएस अधिकारी शिवदीप वमनराव लांडे महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं और वह बीच में अपने राज्य भी गए थे. बिहार वापस आने के बाद उन्हें कई स्थानों पर पोस्टिंग मिली. वहीं इस्तीफा देने के बावजूद बिहार में रहने की बात कहकर उन्होंने कयासों के बाजार को गर्म कर दिया है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. शिवदीप लांडे की पूरे बिहार में बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि अगर वे राजनीति में उतरते हैं तो उसका निश्चित रूप से उन्हें फायदा होगा. हालांकि यह अभी भविष्य के गर्भ में है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post