असंसदीय शब्द का इस्तेमाल करने के बाद MLC सच्चिदानंद राय ने तेजस्वी से मांगी माफी,कहा-क्षमा चाहता हूं

 असंसदीय शब्द का इस्तेमाल करने के बाद MLC सच्चिदानंद राय ने तेजस्वी से मांगी माफी,कहा-क्षमा चाहता हूं
Sharing Is Caring:

निर्दलीय विधान पार्षद और प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के सदस्य सच्चिदानंद राय बयान देने के बाद अब बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से हाथ जोड़कर माफी मांगी है. मंगलवार (12 सितंबर) को वीडियो बयान जारी किया है. उन्होंने हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि वो आवेश में आ गए थे. उनके जुबान से अपशब्द कैसे निकल गया इसके लिए हैरत में हैं. कहा कि मुझे यह इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था. जिनकी भी भावना आहत आहत हुई है उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं.जारी किए गए वीडियो में सच्चिदानंद राय ने इसका जिक्र किया है कि उन्होंने अपशब्द क्यों कह दिया था. आवेश को लेकर कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया था और भारत आगे बढ़ रहा है इसको भी दर्शाया गया था।

IMG 20230912 WA0045

इसमें कई राज्यों का जिक्र था, लेकिन बिहार कहीं नहीं दिखा तो मुझे रात भर नींद नहीं आई. मैं बेचैन था कि मेरे बिहार के लिए कब कोई बात करेगा?सच्चिदानंद राय ने कहा कि शनिवार (9 सितंबर) को जब मैं पटना में संवाददाता सम्मेलन कर रहा था तो इस तरह का प्रश्न आया था. जवाब में मैंने तेजस्वी यादव के उस बयान को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार आते ही पहली कलम से 10 लाख नौकरी देंगे जो संभव नहीं है कि एक बार में कोई 10 लाख नौकरी दे दे. उसकी प्रक्रिया है इसलिए मैं आवेश में आ गया था. इस आवेश में मैंने तेजस्वी यादव के खिलाफ एक गलत शब्द का उपयोग कर दिया था जो मुझे नहीं करना चाहिए था.बता दें कि तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि बच्चों के भविष्य के लिए कोई नेता नहीं सोचता है. तेजस्वी यादव बताएं हमारे बच्चों के भविष्य के लिए क्या योजना है. कहा था कि पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देंगे. इसी दौरान उन्होंने एक असंसदीय शब्द का प्रयोग कर दिया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post