जंग के लिए एक बार फिर तैयार अहमदाबाद का मैदान,रिजर्व डे पर आज होगा चैंपियन का फैसला,बारिश की वजह से कल नही हुआ था मैच

 जंग के लिए एक बार फिर तैयार अहमदाबाद का मैदान,रिजर्व डे पर आज होगा चैंपियन का फैसला,बारिश की वजह से कल नही हुआ था मैच
Sharing Is Caring:

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 28 मई, रविवार को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच होना था, लेकिन बारिश के चलते ये मैच रद्द किया गया और रिजर्व डे पर चैंपियन टीम का फैसला लेने का निर्णय हुआ।29 मई यानी आज फाइनल मैच गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है।फाइनल मुकाबले से पहले बॉलीवुड के कई दिग्गज आर्टिस्ट क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं। बता दें कि शाम छह बजे से इस सेरेमनी की शुरुआत होनी थी।405d4b20a3520b37fed221db5fdda0bd1680182105433582 originalदोनों टीमों के बीच सीजन का यह तीसरा मुकाबला होगा। आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबलों में से, गुजरात ने 3 जीत हासिल की हैं। वहीं, सीएसके ने इस सीजन क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को पटखनी दी है।सीएसके 10वीं बार फाइनल में पहुंची हैं। वह चार बार आईपीएल खिताब भी जीत चुकी है। ओपनिंग जोड़ी गजब की फॉर्म में है। इस सीजन दोनों ने 1000 रन से ज्यादा की साझेदारी की है।1ff04429adfa0d66f03149970d703c511685273433626344 original गायकवाड़ और कॉनवे सीएसके लिए तेज शुरुआत करते हैं।वहीं, मध्यक्रम में मोईन अली, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। अंत में रवींद्र जडेजा और धोनी मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और पथिराना किसी भी बल्लेबाजी की विकेट उखाड़ने में सक्षम हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post