इजराइल में हो रहे हमले को लेकर एयर इंडिया ने रद्द की अपनी इजराइल के लिए सभी उड़ाने

 इजराइल में हो रहे हमले को लेकर एयर इंडिया ने रद्द की अपनी इजराइल के लिए सभी उड़ाने
Sharing Is Caring:

इजराइल और फिलस्तीन के बीच जारी जंग के बीच एयर इंडिया ने इजराइल से अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए इजराइल के तेल अवीव से एयर इंडिया की उड़ानें 14 अक्टूबर तक निलंबित रहेंगी. इस दौरान जितने भी लोगों ने कंफर्म बुकिंग करवाई थी, उन सभी की हर संभव मदद की जाएगी. एयर इंडिया तेल अवीव के लिए हर हफ्ते 5 फ्लाइटें संचालित करती है. इससे पहले शनिवार को भी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान संख्या एआई 139 और रिटर्न फ्लाइट एआई 140 को रद्द कर दिया गया था. शनिवार 6 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था. तब से दोनों पक्षों में जंग जारी है. इस जंग में अब तक इजराइल में लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी हैं और करीब 1590 लोग घायल हो हुए हैं।

IMG 20231008 WA0002 4

वहीं, गाजा में भी 232 लोगों की मौत और 1790 लोग घायल हुए हैं. गाजा में मौजूद फिलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 256 फिलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है, जिसमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा 1788 फिलस्तीनी घायल भी हुए हैं.वहीं, हमास के हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की और कहा कि दुश्मनों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इजराइल की सेना के मुताबिक, हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से लगभग 2 हजार से अधिक रॉकेट दागे. इसके जवाब में सेना ने गाजा शहर के मध्य में स्थित एक टावर को ढेर कर दिया. इजराइल की सेना ने कहा कि हमास ने हवाई और समुद्री सीमा से 7 जगह से घुसपैठ की थी.’गाजा पट्टी पर नियंत्रण हासिल करना चाहती है आईडीएफ’इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि वह गाजा पट्टी को अपने कब्जे में लेना चाहती है. आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने कहा कि हमारा मकसद गाजा पट्टी पर नियंत्रण हासिल करना है. हमारे पास अगले 12 घंटों का टारगेट है. हम पूरे इलाके को काबू करके चरमपंथियों को ढेर करना चाहते हैं।

Comments
Sharing Is Caring: