महाराष्ट्र में अजित पवार की लोकसभा चुनाव पर नजर,13 से 15 सीटों पर किया दावा

 महाराष्ट्र में अजित पवार की लोकसभा चुनाव पर नजर,13 से 15 सीटों पर किया दावा
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में जारी घमासान के बीच एनसीपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 13 से 15 सीटों पर दावा किया है. इनमें चार लोकसभा सीटें अभी एनसीपी के पास हैं. इसके अलावा बाकि सीटें वो हैं, जिस पर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस या विपक्ष के उम्मीदवार जीते थे। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर सूत्र बताते हैं कि उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. sharad pawar and ajit pawarशिवसेना UBT पार्टी का विधानपरिषद का एक और विधायक शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने जा रहा है. इस विधायक के साथ उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना के 2 पदाधिकारी भी जाएंगे शिंदे गुट में शामिल होंगे. दरअसल आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के भीतर बड़े असंतोष को देखते हुए एनसीपी के विधायकों के मंत्री बनने के बाद भी विभागों के बंटवारे में देरी हो रही है.sharad pawar speech1 अब माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के नए विस्तार के बाद ही विभागों का बंटवारा हो सकता है. तब तक एनसीपी के सारे मंत्री बिना विभाग के रह सकते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post