एनसीपी से बगावत नहीं करेंगे अजीत पवार!संजय राउत बोले-हमने भाजपा का नकाब उतार दिया

 एनसीपी से बगावत नहीं करेंगे अजीत पवार!संजय राउत बोले-हमने भाजपा का नकाब उतार दिया
Sharing Is Caring:

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अजीत पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का खंडन किया है। चर्चा थी कि अजीत पवार कई विधायकों संग एनसीपी छोड़ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।ऐसे में अगर अजित पवार अपनी पूरी पलटन लेकर बीजेपी में शामिल हो जाते तो महाराष्ट्र में एक बार फिर से राजनीतिक भूकंप2 देखने को मिलता, लेकिन समय रहते अजित पवार ने इस बात को अफवाह बात कर खंडन किया है।वही जब अजीत पवार ने बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज किया है तो विरोधी दलों को बीजेपी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है।Screenshot 2023 04 18 14 17 17 21 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12ऐसे में शिवसेना के फायर ब्रिगेड नेता संजय राउत ने कहा है कि हमने बीजेपी का नकाब उतार दिया। संजय राउत ने दावा किया कि बीजेपी विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल में एजेंसियों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है।bjp 1वही आपकों बतातें चले कि संजय राउत ने आगे कहा कि हम सभी लोग इस षड़यंत्र के खिलाफ लड़ने के तैयार हैं और डटकर लडे़ंगे।इससे पहले, बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सफाई पेश की। संजय राउत ने कहा कि मैं अपनी पार्टी और शरद पवार के लिए वफादार हूं। जो शरद पवार कहेंगे, मैं वो ही करूंगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post