अखिलेश और ओवैसी फिर हुए आमने-सामने!तू डाल-डाल,तो मैं पात-पात

 अखिलेश और ओवैसी फिर हुए आमने-सामने!तू डाल-डाल,तो मैं पात-पात
Sharing Is Caring:

ओवैसी और अखिलेश का ‘छत्तीस’ वाला संबंध तो जग ज़ाहिर है. दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते, लेकिन बात अब और बढ़ गई है. अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी में एक दूसरे को निपटाने की जंग छिड़ गई है. दोनों की नज़र मुस्लिम वोट पर है. अखिलेश को लगता है ओवैसी के कारण इस वोट का बंटवारा होता है. वहीं ओवैसी तो अखिलेश पर आरोप लगाते रहे हैं कि उनकी पार्टी में मुसलमान सिर्फ दरी बिछाते हैं।AIMIM ने यूपी में उपचुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है, जबकि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में यूपी में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. सूत्र बताते हैं कि शुरुआत में असदुद्दीन ओवैसी यूपी में उपचुनाव लड़ने के खिलाफ थे, लेकिन पार्टी ने विधानसभा की दो सीटों पर टिकट तय कर दिया है. ये दोनों सीटें मुस्लिम वोटरों के दबदबे वाली है।AIMIM ने संभल ज़िले की कुंदरकी विधानसभा सीट से मोहम्मद वारिस को उम्मीदवार बनाया है।

1000413816

जबकि मुज़फ़्फ़रनगर की मीरापुर सीट से पार्टी ने अरशद राणा को टिकट दिया है. इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है।माना जा रहा है कि यूपी में उम्मीदवार उतारने का कनेक्शन महाराष्ट्र से है. दो दिनों पहले अखिलेश यादव वहां गए थे. अब इसे संयोग कहिए या फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश का राजनैतिक प्रयोग, दो दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर अखिलेश यादव उन्हीं दो जगहों पर गए जहां पिछली बार AIMIM की जीत हुई थी. अखिलेश यादव ने इन दोनों सीटों मालेगांव सिटी और धुले सेंट्रल पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post