अखिलेश ने मोदी सरकार पर बोला हमला,कहा-बीजेपी ने GST को सांप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है

 अखिलेश ने मोदी सरकार पर बोला हमला,कहा-बीजेपी ने GST को सांप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है
Sharing Is Caring:

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जीएसटी के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. सपा चीफ ने कहा कि बीजेपी ने जीएसटी को सांप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि ये लोग कभी किसी चीज पर अचानक जीएसटी बढ़ा देते हैं तो कभी अपने फायदे मुनाफे के लिए घटा देते हैं. इसकी वजह से ईमानदार व्यापारियों और अधिकारियों में असमंजस की स्थिति पैदा होती है जिसका लाभ भ्रष्टाचारी उठाते हैं.अखिलेश यादव ने ट्वीट में आगे कहा कि कारोबारी तो यहां तक कहते सुने गए हैं कि बीजेपी वाले जीएसटी की दरों में बार-बार बदलाव करके अनिश्चितता का वातावरण बनाए रखना चाहते हैं.

1000445041

जिससे उन्हें छोटे व्यापारियों, दुकानदारों से वसूली का मौका मिलता रहे. इसीलिए व्यापारी जब तक जीएसटी की एक बात समझते हैं, तब तक सरकार नियम बदल देती है. सीतारमण ने शनिवार को कहा कि राज्य विमान टरबाइन ईंधन को माल एवं सेवा कर के दायरे में लाने पर सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य इस बारे में सहज नहीं थे, वे एटीएफ नहीं चाहते थे, क्योंकि वे इसे कच्चे पेट्रोलियम-डीजल उत्पाद की श्रेणी में देखते हैं इसलिए उन्होंने कहा कि इसे अकेले नहीं हटाया जा सकता है.जीएसटी परिषद ने ईवी सहित पुरानी और इस्तेमाल की गई कारों की बिक्री पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी. जीएसटी परिषद ने पहले से पैक और लेबल वाली वस्तुओं की परिभाषा में संशोधन की सिफारिश की है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद ने फोर्टिफाइड चावल पर कर की दर घटाकर पांच प्रतिशत कर दी है. जीएसटी परिषद ने बीमा प्रीमियम पर कर में कटौती का फैसला टाल दिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि नियामक इरडा की टिप्पणियों सहित कई सुझावों का इंतजार है.जीएसटी परिषद ने पॉपकॉर्न पर कर के बारे में स्पष्टीकरण जारी करने पर सहमति जताई. परिषद ने कहा कि पहले से पैक और लेबल वाले खाने के लिए तैयार स्नैक्स पर 12 प्रतिशत कर लगेगा. जीएसटी परिषद ने कहा कि अगर स्नैक्स कैरेमलाइज्ड है, तो उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा. खाने के लिए तैयार पॉपकॉर्न, जिसमें नमक और मसाले मिलाए जाते हैं, यदि वह पहले से पैक है और उस पर लेबल नहीं लगा है, तो उस पर इस समय पांच प्रतिशत जीएसटी लागू है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post