SC-ST आरक्षण पर कोर्ट के फैसले का अखिलेश ने किया विरोध,कहा-उपेक्षित समाज का होना चाहिए सशक्तीकरण

 SC-ST आरक्षण पर कोर्ट के फैसले का अखिलेश ने किया विरोध,कहा-उपेक्षित समाज का होना चाहिए सशक्तीकरण
Sharing Is Caring:

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘किसी भी प्रकार के आरक्षण का मूल उद्देश्य उपेक्षित समाज का सशक्तीकरण होना चाहिए, न कि उस समाज का विभाजन या विघटन, इससे आरक्षण के मूल सिद्धांत की ही अवहेलना होती है।

1000368647

अनगिनत पीढ़ियों से चले आ रहे भेदभाव और मौकों की गैर-बराबरी की खाई चंद पीढ़ियों में आए परिवर्तनों से पाटी नहीं जा सकती. आरक्षण शोषित, वंचित समाज को सशक्त और सबल करने का सांविधानिक मार्ग है, इसी से बदलाव आएगा, इसके प्रावधानों को बदलने की आवश्यकता नहीं है.’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post