बीजेपी के ओबीसी वोटबैंक को स्वामी प्रसाद मौर्य के सहारे साधने में जुटे अखिलेश यादव,बुलाया बड़ा सम्मेलन

 बीजेपी के ओबीसी वोटबैंक को स्वामी प्रसाद मौर्य के सहारे साधने में जुटे अखिलेश यादव,बुलाया बड़ा सम्मेलन
Sharing Is Caring:

दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. बीजेपी को इसी राह पर रोकने के लिए सपा सियासी बिसात बिछाने में जुट गई है. पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बहाने बीजेपी हिंदुत्व को धार देने और गैर-यादव ओबीसी को मजबूती से जोड़े रखने रणनीति पर काम कर रही है. वहीं, सपा ने बीजेपी के वोटबैंक में सेंधमारी का प्लान बनाया है. सोमवार को लखनऊ में सपा का ओबीसी सम्मेलन हो रहा है, जिसमें अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़े वर्ग की जातियों को साधते हुए नजर आएंगे.,सपा ने ओबीसी के तर्ज पर सवर्ण जातियों को भी अपने पाले में लाने के लिए रूपरेखा बनाई है, जिसमें ठाकुर से लेकर ब्राह्मण, वैश्य और कायस्थ समाज के अलग-अलग सम्मेलन किए जाएंगे. सपा ने ओबीसी बाहुल्य घोसी विधानसभा सीट पर ठाकुर समुदाय से कैंडिडेट सुधाकर सिंह को उतारकर अपनी सियासी मंशा पहले ही जारी कर दी है और अगले महीने से अलग-अलग जिलों में ठाकुर जाति को जोड़ने के लिए ‘सामाजिक एकीकरण सम्मेलन’ करने जा रही है।

IMG 20230821 WA0049

सपा जिस जाति का सम्मेलन करेगी, उस कार्यक्रम की जिम्मेदारी उसी समाज के नेताओं को सौंपी गई है.गैर-यादव ओबीसी की जिम्मा सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को सौंपी गई तो ठाकुर समुदाय को जोड़ने का बीड़ा जूही सिंह को सौंपी गई है. इसी तरह से दूसरी जातियों के नेताओं को भी कमान दी गई है. इस तरह से सपा ने मिशन-2024 के लिए अपने खिसके हुए सियासी जनाधार को वापस लाने और नए वोटबैंक को जोड़ने की मुहिम पर काम कर रही है ताकि चुनावी रणभूमि में बीजेपी से मुकाबला किया जा सके.उत्तर प्रदेश की सियासत ओबीसी के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है. बीजेपी सूबे में गैर-यादव ओबीसी के सहारे एक के बाद एक चुनावी जंग फतह करती जा रही है. 2014 और 2019 के लोकसभा, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और सपा की हार में ओबीसी वोटरों की भूमिका अहम रही थी. यही वजह है कि सपा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ओबीसी वोटों पर फोकस करना शुरू कर दिया है. जातीय जनगणना की मांग हो या फिर पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों पर चर्चा के लिए लखनऊ में महासम्मेलन किया जा रहा हो, सपा की ओबीसी पॉलिटिक्स का हिस्सा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post