अखिलेश यादव को आज लगा बड़ा झटका,मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार होने की वजह से वोटिंग कराई जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी को ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने बड़ा झटका दिया है। मनोज पांडे ने विधानसभा में मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वे बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करेंगे।सूत्रों के मुताबिक मनोज पांडे बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। वे विधायक पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, मनोज पांडे रायबरेली से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं या फिर योगी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। उन्हें डिप्टी स्पीकर का पद भी दिया जा सकता है।
Comments