महाकुंभ में लगे जाम को लेकर संसद में बोले अखिलेश यादव,महाकुंभ की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं और सरकार फेल है

 महाकुंभ में लगे जाम को लेकर संसद में बोले अखिलेश यादव,महाकुंभ की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं और सरकार फेल है
Sharing Is Caring:

बजट सत्र के 8वें दिन की कार्यवाही चल रही है. बजट सत्र के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया. अखिलेश ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली बार आप हीरा लेकर गए थे, इस बार सोने की जंजीर लेकर जाना चाहिए. अखिलेश के इस बयान पर संसद में विरोध भी देखने को मिला.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में बजट का विरोध किया. उन्होंने कहा कि ये बजट टारगेटेड बजट है. ये बजट फोकस्ड है. उन लोगों के लिए जो बहुत संभल है.

1000476692

बड़े लोग हैं. उद्योगपति हैं. उनके लिए ये बजट बना हुआ है. जो बात कही जा रही है कि बजट भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए है, मुझे इसमें कोई रोडमैप नहीं दिखाई देता है.अखिलेश यादव ने कहा कि ये बजट 4 इंजन का बजट है, उन्होंने कहा कि लगता है कि लगातार सारे इंजन फेल हो रहे हैं. यूपी की डबल इंजन की सरकार में तो इंजन फेल हो रहे हैं.अखिलेश ने कहा कि जैसे ही बजट आया, हम लोगों ने वो तस्वीरें देखीं, जिनमें दिख रहा है कि हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां. 10 बजट इसके लिए ही बनाए गए थे, जब 11वां आएगा तो पूरा देश और दुनिया ये देखेगी हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर भारत लौटाए गए.पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि हो सके तो कुछ बच्चे और महिलाओं को अपने साथ तो नहीं किसी और के साथ जहाज में लेते आइएगा. इतना हक तो उनका बनता है. कुछ लोग तो बाइज्जत लौट सकें.महाकुंभ पर बोले अखिलेशअखिलेश यादव ने संसद में महाकुंभ में लगे जाम को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दो राज्यों के मुख्यमंत्री भीड़ रोकने में लगे हुए थे. महाकुंभ की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं. यहां केवल विज्ञापन दिखाया गया, इसके अलावा कुछ नहीं हुआ. श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे रहे, भूख और प्यास ने सबको परेशान कर दिया. लोगों के दुखतकलीफ के कारण इन्हें संगठन के लोगों से मदद की अपील करनी पड़ी. फिर भी सरकार कह रही थी सब ठीक चल रहा है.अखिलेश ने कहा कि चांद पर जाने का क्या फायदा जब जमीन की समस्याएं ना दिखतीं हों. डिजिटल इंडिया कहां हैं? उन्होंने कहा कि कितनी जानें गईं? कितने खो गए? विज्ञापन-काटूर्नों की बड़ी चर्चा हो रही थी. इस पर भी बातचीत होनी चाहिएसमाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए. वहां जो लोगों को दिक्कत हो रही है, इसके लिए उन्हें जवाब देना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया और लोग कई दिनों से फंसे हुए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post