राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आज बोले अखिलेश यादव-यूपी की सभी 80 सीटों पर सपा करेगी तैयारी

 राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आज बोले अखिलेश यादव-यूपी की सभी 80 सीटों पर सपा करेगी तैयारी
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी प्रदेश की 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. बुधवार को लखनऊ में आयोजित सपा की राज्य कार्यकारिणी की अखिलेश यादव ने इसके संकेत दिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी 80 सीटों पर है, लेकिन हम इंडिया गठबंधन में है और गठबंधन का लक्ष्य भाजपा को हराना है. पार्टी कार्यालय पर तकरीबन तीन घंटे तक चली बैठक में बूथ कमेटियों के गठन की रणनीति भी बनाई गई।बुधवार को सपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ. इसमें तय किया गया कि चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति क्या होगी?

IMG 20231101 WA0052

बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि हम अभी इंडिया गठबंधन में हैं, हमारी तैयारी सभी 80 सीटों की है. इंडिया गठबंधन का लक्ष्य भाजपा को हराना है, लेकिन हम कम से कम 65 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बैठक में शिवपाल सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव समेत तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।लोकसभा चुनाव की तैयारी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते, सपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इसकी झलक साफ दिखी. बैठक में अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही प्रदेश के सभी 75 जिलों की 403 विधानसभा सीटों पर प्रभारी तय कर दिए. अखिलेश यादव ने सभी नेताओं से एकजुटता के साथ पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव में जीत हासिल करने का आह्रवान किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post