इंडिया गठबंधन के बैठक में कल शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव,अब दिखाएंगे अपना असली अंदाज

 इंडिया गठबंधन के बैठक में कल शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव,अब दिखाएंगे अपना असली अंदाज
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को हराने के लिए बना इंडिया गठबंधन 6 दिसंबर को अपनी चौथी बैठक दिल्ली में करने जा रहा है. पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते पिछले दो महीने से इसकी बैठक नहीं हुई थी. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे, लेकिन अखिलेश यादव इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव ने इस बार इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने का मन बनाया है. सपा अध्यक्ष बैठक में अपने प्रतिनिधि के रूप में सपा सांसद और महासचिव राम गोपाल यादव को भेज सकते हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन के सभी 28 घटक दलों की बैठक 6 दिसंबर को दिल्ली में बुलाई है।

IMG 20231204 WA0047 1

इस बैठक में सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल होना है. पिछली तीन बैठकों में समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव ने इन बैठकों में हिस्सा लिया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बार सपा अध्यक्ष बैठक में शामिल नहीं होने वाले हैं. हालांकि जानकारी इस बात की भी मिल रही है अखिलेश यादव की जगह समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तल्खियां काफी बढ़ गईं थीं. जिसके बाद अखिलेश यादव ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतार दिए थे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमले किए थे और कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी तक बता दिया था. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मात्र एक राज्य में जीती, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों प्रचंड जीत हासिल की. इन चुनावों के नतीजों के बाद अब कांग्रेस बैकफुट पर है. इस पूरे माहौल के बाद देखना होगा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया क्या रणनीति बनाता है और कैसे 2024 में एनडीए को घेरने की तैयारी करता है. तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद एनडीए का विश्वास बढ़ा हुआ है तो वहीं इंडिया गठबंधन से जुड़े हुए लोग नई रणनीति की तलाश में हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post