स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव लेंगे एक्शन!सपा प्रमुख ने तोड़ी अपनी चुप्पी
एनडीए (NDA) के जवाब में पीडीए (पिछड़ा, दलित ,अल्पसंख्यक) का नारा देने वाली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को अब एक बार फिर ब्राह्मणों को याद आने लगी है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसी कड़ी महाब्राह्मण समाज से समर्थन मांगा है. समाजवादी पार्टी के कार्यालय में हुई महाब्राह्मण महापंचायत में अखिलेश यादव शामिल हुए जहां उन्होंने महाब्राह्मण समाज से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा. इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए साथ देने का आह्वान किया. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को आयोजित हुई महापंचायत में अखिलेश यादव शामिल हुए जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को हटाने के लिए ब्राह्मण समाज से समर्थन का आह्वान किया।
इस बीच ब्राह्मण समाज के लोगों ने अखिलेश यादव से बिना नाम लिए पिछले दिनों राम और रामचरितमानस पर उनके पार्टी के नेता द्वारा की गई टिप्पणी पर विरोध जताया जिसका बिना नाम लिए अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी चीजों पर पार्टी अंकुश लगाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी चीजों पर रोक लगाई जाएगी साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नहसीहत दी कि वह किसी भी धर्म और जाति को लेकर के कोई टिप्पणी न करें. अखिलेश यादव पहले भी अपनी पार्टी के नेताओं को जाति और धर्म को लेकर के किसी भी तरह की टिप्पणी से बचने की हिदायत देते रहे हैं लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य पर इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला है. अब देखना होगा कि ब्राह्मणों का साथ लेने के लिए जुटी समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद क्या स्वामी प्रसाद मौर्य धर्म, राम, भगवान पर अपनी टिप्पणियों से बाज आते हैं या आने वाले दिनों में और भी नए तर्क उनके सुनाई देंगे।