अखिलेश के मुस्लिम सांसद ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-सियासत रोजगार पर हो हिंदू-मुसलमान पर नहीं

 अखिलेश के मुस्लिम सांसद ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-सियासत रोजगार पर हो हिंदू-मुसलमान पर नहीं
Sharing Is Caring:

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क हादसे के बाद हुए विवाद और मारपीट के बाद एक मुस्लिम युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद जयपुर में जमकर बवाल हुआ. अब इसपर सियासत भी होने लगी है. मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने धमकी और भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि देश में 2-4 लाख नहीं बल्कि करोडों मुसलमान है. अगर ऐसा बर्ताव हुआ तो आगे चलकर क्या होगा, इसे अच्छी तरह समझा जा सकता है.एसटी हसन ने बीजेपी पर हिंदू-मुसलमान की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बाइक टकराने की घटना में भी हिन्दू-मुसलमान शुरू कर देंगे तो देश कहां पर जाएगा. इसलिए जिम्मेदार वह राजनीतिक पार्टियां हैं जो धर्मो का सहारा लेकर, मजहबों का सहारा लेकर, अपनी मंजिले तय कर रही हैं।

IMG 20230930 WA0059

इस वक्त हमारे देश में बीजेपी हिंदू-मुसलमान के अलावा कुछ नहीं कर रही. इसकी वजह से अब ऐसा हो रहा है कि जरा सी भी खरोंच आई तो जान से मार देंगे. इसके लिए हमारी सियासत जिम्मेदार है.एसटी हसन ने आगे कहा कि सियासत रोजगार पर होनी चाहिए, हिंदू-मुसलमान पर नहीं. अब देश के लिए बहुत बड़ा खतरा खड़ा हो जाएगा, क्योंकि मुसलमान इस देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है. 2-4 लाख नहीं हैं, देश में करोडों में मुसलमान हैं. अगर इस तरह से उनके साथ बर्ताव किया जाएगा तो आगे चल कर क्या हश्र होगा, मैं और आप अच्छी तरह समझते हैं.एसटी हसन ने कहा कि ये जो मॉबलिंचिंग हो रही है, ये इसलिए हो रही है क्योंकि मॉबलिंचिंग करने वालों का बाकायदा स्टेज पर स्वागत किया जाता है. उनको मालाएं पहनाई जाती हैं. उन्हें पता है हम कुछ भी कर लें, कुछ होने वाला तो है नहीं. अपने देखा नहीं कि संसद में मुसलमान को क्या क्या कहा गया और अब क्या हुआ, उनके दर्जे बढ़ा दिए गए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post