बिहार में सभी सरकारी स्कूल मोहर्रम पर रहेंगे बंद,18 नहीं 17 जुलाई को रहेगी छुट्टी

 बिहार में सभी सरकारी स्कूल मोहर्रम पर रहेंगे बंद,18 नहीं 17 जुलाई को रहेगी छुट्टी
Sharing Is Caring:

बिहार सरकार ने मोहर्रम को लेकर 17 जुलाई को सभी सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया है. पहले 18 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन मोहर्रम 17 जुलाई को होने के कारण अब छुट्टी में परिवर्तन किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि विभागीय अधिसूचना संख्या 2693 दिनांक 27- 11 -2023 के द्वारा मोहर्रम के लिए सामान्य विद्यालय के प्रारंभिक एवं माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 18 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया था, जबकि मोहर्रम 17 जुलाई को है. ऐसे में विभागीय अधिसूचना संख्या 2693 दिनांक 27- 11- 2023 के द्वारा पूर्व से मोहर्रम के लिए निर्धारित अवकाश में संशोधन कर विद्यालयों के लिए 18 जुलाई के बदले 17 जुलाई को अवकाश घोषित किया जाता है।माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सचिव सह निदेशक बैद्यनाथ यादव के हस्ताक्षर से यह लेटर जारी किया गया है. मोहर्रम को लेकर सरकार के तरफ से सभी डीएम, एसएसपी, एसपी को विशेष निर्देश दिया गया है और उसके हिसाब से तैयारी भी की जा रही है. पूरे प्रदेश में संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का सरकार के तरफ से कहा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post