अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की आज से होगी शुरुआत,पूरे देश के विधानसभा अध्यक्ष होंगे शामिल

 अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की आज से होगी शुरुआत,पूरे देश के विधानसभा अध्यक्ष होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

बिहार में 43 साल बाद अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. आज से दो दिवसीय 85वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की शुरुआत हो रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत सभी राज्यों की विधानसभा के अध्यक्ष इस बैठक में शामिल होंगे. जहां संसद और विधायिका पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए 19 जनवरी की शाम को ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पटना पहुंच चुके हैं. बिहार विधानसभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनका स्वागत किया.

1000466340

19 जनवरी को देर शाम तक अधिकांश पीठासीन अधिकारी भी बिहार आ गए हैं. 43 साल बाद बिहार में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले 1982 में सम्मेलन किया गया था और उससे पहले 1964 में भी सम्मेलन आयोजित हुआ था, यानी तीसरी बार यह सम्मेलन हो रहा है।विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का सबसे पहले स्पीच होगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी चेयरमैन राजसभा हरिवंश और फिर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का संबोधन होगा. वोट का थैंक्स विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव की तरफ से दिया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post