दिल्ली में सभी मंत्री और मेयर संबंधित क्षेत्रों का दौरा करेंगे,अफसरों की छुट्टी कैंसलः CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कल की बारिश को देखते हुए सभी अफसरों की छुट्टी कैंसल कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में 126mm तक बारिश हुई. मॉनसून सीजन की कुल बारिश का 15% महज 12 घंटे में ही हो गया. लोगों को जल भराव से काफी दिक्कतें हुईं. आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर संबंधित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सभी विभागों के अफ़सरों को संडे की छुट्टी कैंसल कर दी गई है और उन्हें ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए गए हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत आज गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में बड़ी रैली आयोजित की गई थी. हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ये रैली रद्द कर दी गई है. मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई है. वही बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के कई इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई.
बारिश के कारण पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई. इस बारिश ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले इतनी बारिश साल 2003 में हुई थी। वही आपको बताते चलें कि बारिश के कारण दिल्ली का कई इलाका जलमग्न हो गया है. कई पेड़ उखड़ गए. यातायात प्रभावित हुआ. भारी बारिश के कारण दिल्ली में एक जगह एक फ्लैट की छत ढह गई.
इसके मलबे में दबकर 58 साल एक महिला की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 133.4 मिलीमीटर बारिश हुई. इससे पहले एक दिन में सबसे रिकॉर्ड बारिश 1958 में हुई थी.