संसद में सभी सांसदों को कल रहना होगा उपस्थित,भाजपा ने जारी किया व्हिप

भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों को कल 2 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा। पार्टी की ओर से जारी व्हिप में कहा गया कि बुधवार को सदन में अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य है। उन्हें पारित करने के लिए सभी लोग पार्टी का समर्थन करें और वोटिंग करें। व्हिप में सभी सांसदों से पूरे दिन सदन में ही मौजूद रहने को कहा गया है। भाजपा के पास लोकसभा में 240 सांसद ही हैं।

सूत्रों का कहना है कि लोकसभा में प्रस्तावित चर्चा के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू जवाब देंगे और विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की मंजूरी लेंगे। लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई हैं। पिछले साल बिल पेश करते समय सरकार ने इसे संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा था।वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल भी कल की कार्यवाही के लिए तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, वक्फ संशोधन विधेयक मुद्दे पर रणनीति पर चर्चा के लिए आज शाम 6 बजे विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं की बैठक होने वाली है। जिसमें कल को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है।