दिल्ली में प्रदूषण के साथ अब धुंध ने किया लोगों का जीवन हराम,स्कूल से लेकर ट्रेन और फ्लाइट पर दिख रहा है असर

 दिल्ली में प्रदूषण के साथ अब धुंध ने किया लोगों का जीवन हराम,स्कूल से लेकर ट्रेन और फ्लाइट पर दिख रहा है असर
Sharing Is Caring:

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों पर प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार से हालत खराब है। एक्यूआई छठे दिन भी लागातार 400 के पार है। जो बेहद खतरनाक है। बीते रविवार की रात को दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग नीचे आने से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी। फिलहाल, दिल्ली में ग्रैप का चौथा चरण लागू हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली पर घना कोहरा छाया हुआ है।दिल्ली में सरकार के आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक छात्रों का विद्यालय में अवकाश रहेगा तथा छात्रों को पढ़ाई में कठिनाई होने पर उनके अभिभावक विद्यालय में आ सकेंगे। ऑफिस भी खुला रहेगा।दिल्ली में कोहरे के चलते इंडिगो ने यात्रा संबंधी सलाह जारी की है। साथ ही घनी धुंध की वजह ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है।

1000428474

दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घनी धुंध से बीच ट्रेन गुजरते हुए। वहीं कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैर रहे हैं। क्योंकि नदी में प्रदूषण का स्तर अभी भी उच्च बना हुआ है। दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post