राजधानी पटना के साथ-साथ पूरा बिहार हुआ राममय,डाकबंगला चौराहे पर आज शाम में जलाए जाएंगे 51000 दीए

 राजधानी पटना के साथ-साथ पूरा बिहार हुआ राममय,डाकबंगला चौराहे पर आज शाम में जलाए जाएंगे 51000 दीए
Sharing Is Caring:

एक तरफ जहां अयोध्या के राम मंदिर में आज रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई तो वहीं पटना में भी इस अवसर पर खास तैयारी की गई है. अगर अयोध्या नहीं जा पाए हैं तो पटना में भी खास तैयारी की गई है जिसको देख सकते हैं. राम नवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन डाकबंगला चौराहे पर किया गया है।पटना के डाकबंगला चौराहे को राम चौक बताया गया है. पूजा पाठ, भजन कीर्तन जारी है. राजधानी में राममय माहौल है. अयोध्या राम मंदिर की झांकी भी यहां है. 51 हजार दीए रखे गए हैं. शाम में 51 हजार दीपों से राम चौक जगमगाएगा. आतिशबाजी होगी. हर तरफ झंडे लगे हुए हैं जिसमें भगवान राम की तस्वीर है. बड़ी से स्क्रीन पर अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा है. सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

IMG 20240122 WA0008 1

चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं.इस मौके पर यहां राम भक्त भी बहुत उत्साहित दिख रहे हैं. जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. राम मंदिर के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के सदस्य एवं बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राममय माहौल है. 500 वर्ष का इंतजार आज खत्म हो गया. जो लोग अयोध्या नहीं गए वो यहां पर राम मंदिर का दर्शन कर लें. खूबसूरत झांकी बनाई गई है।शाम में आज 51000 दीए जलाए जाएंगे तो वहीं एक घंटे की आतिशबाजी भी होगी और राज्यपाल पहला दीप जलाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post